What Is YouTube | YouTube Kya Hai | YouTube channel kaise banaye | In Hindi
Hello and Welcome दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगो का एक और नए आर्टिकल में और इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है यूटयूब के बारे में जैसे की यूटयूब क्या है, यूटयूब क्या फायदे है, फीचर्स और यूटयूब पर एकाउंट कैसे बनाए। उम्मीद है कि इन सारी जानकारी को पढ़कर आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
Content
☑️Youtube क्या है?
☑️Youtube का इतिहास
☑️आपको youtube चैनल शुरू करने की आवश्यकता क्यों है?
☑️यूटयूब चैनल कैसे बनाए?
☑️अपने चैनल को कैसे customize करें
☑️YouTube से पैसे कैसे कमाते है?
☑️Youtube क्या है?
Youtube क्या है?
Youtube एक अमेरिकी ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। Youtube सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल प्लेटफॉर्म में से एक है। Youtube का उपयोग music वीडियो, comedy video, receipee, gaming और बहुत कुछ देखने के लिए किया जाता है। Youtube एक वीडियो शेयरिंग सेवा है और यहां viewers अन्य Creaters द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो देख सकते है।
Youtube का इतिहास
Youtube का निर्माण 2005 में हुआ था। इसे Paypal के तीन पूर्व कर्मचारियों, चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था उसके बाद 2006 में इसे गूगल में खरीद लिया। यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को जावेद करीम ने अपलोड किया था जो को यूटयूब के सह संस्थापक थे।
आपको youtube चैनल शुरू करने की आवश्यकता क्यों है?
यदि आपके पास कोई talent है, तो वीडियो बनाकर और यूट्यूब पर अपलोड करके आप अपना talent लोगो तक पहुंचा सकते हैं। अगर आप कुछ सीखा सकते है या फिर किसी तरह लोगों का मनोरंजन कर सकते है तो आप एक यूटयूब चैनल शुरू कर सकते है। अगर दर्शक आपकी videos पसंद करते है और काम की सराहना करते हैं, तो आप इसके उपयोग से अधिक पैसा कमा सकते हैं और इसे अपने कैरियर बना सकते हैं। यदि आप एक business चलाते है और अपने business को बढ़ाना चाहते है तो आप अपने products के बारे में videos बना कर youtube के माध्यम से अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं। आजकल बहुत लोग यूटयूब पर चैनल बनाकर पैसे कमा रहे है और अपना यूटयूब को अपना full time career भी बना लिया है। या फिर आप इसे partime के रूप में भी start कर सकते है। यूटयूब पर चैनल बनाने ले लिए या फिर video upload करने के कोई पैसे नहीं मांगे जाते यह बिल्कुल फ्री सेवा है।
How to create a youtube channel by mobile ? यूटयूब चैनल कैसे बनाए?
Step 1: youtube channel बनाने के लिए आपके पास google id मतलब gmail होना चाहिए। अगर आपने gmail अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले बनवा लें।
Step 2: अपने डिवाइस पर वेब ब्राउज़र खोलें और www.youtube.com पर साइन इन करें पर क्लिक करने पर आपको वहाँ पर और विकल्प मिलेंगे, इस पर क्लिक करने पर वहाँ पर अकाउंट बनाने के लिए कहा जाएगा।
Step 3: बार जब आप उन्हें पूरा कर लेंगे, तो आपको अपने चैनल के लिए एक नाम चुनने के लिए कहा जाएगा। अगर आपका personal चैनल है या फिर business channel है उसके हिसाब से आपको अपने चैनल का नाम और बाकी सारी जानकारी बतानी है। इसके बाद create channel पर क्लिक करें। अब आपका youtube चैनल तैयार है अब आप इसे आपके हिसाब customize कर सकते हैं।
अपने चैनल को कैसे customize करें
-
सबसे पहले customize channel पर क्लिक करे।
-
अब आपको add image के option पर क्लिक करना है। अब आपको अपने चैनल का लोगो add करना है।
-
Add channel art ( size should be 2560*1414 and maximum of 6 mb )
-
Add featured channel
-
Add description
अब आपका YouTube चैनल वीडियो अपलोड करने के लिए तैयार है, जिसका अर्थ है कि आप वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और इसे अपलोड कर सकते हैं और अपने दर्शकों को बना सकते हैं।
YouTube से पैसे कैसे कमाते है?
जैसे कि हमने आपको बताया यूटयूब पर आप अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकते है। अगर आपके videos दर्शकों को पसंद आती है तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपके videos देखेंगे। अगर आप एक बड़े youtuber बन जाते हो तो आप उसकी सहायता से पैसे भी कमा सकते हो। लेकिन यूटयूब से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है उसके लिए भी आपको कुछ rules और कुछ creteria होता है उसे पूरा करना होता है।
Google Adsense
Google adsense से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ rules और guidelines follow करनी होती है और कुछ creteria होता है। जैसे कि 1000 subscribers and 4000 Hours Watch Time In Last 365Days:- इसका मतलब आपको यूटयूब से google adsense से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले 1 हजार subscribers और 4 हजार घंटे का watchtime पूरा करना होता है ओ भी Last 365 दिन में। अगर आप यह पूरा करते हो तो आपका चैनल review में जाता है और अगर आपका चैनल perfect हो तो आपको बाद में आप यूटयूब से पैसे कमा सकते हो।
Sponsership
Google Adsense के अलावा आप paid sponsership करके भी पैसे कमा सकते हो। जैसे कि अगर आपका चैनल बड़ा हो जाता है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके videos देखना पसंद करते है तो आप बड़ी बड़ी कंपनियों की sponsership लेकर उनके products का review कर भी पैसे कमा सकते हो।
Affiliate Marketing
इस तरीके का इस्तेमाल कर भी आप यूट्यूब की सहायता से पैसे कमा सकते हो। Affiliate marketing में आपको किसी भी product selling company के प्रोडक्ट्स बेचकर आप पैसे कमा सकते हो। इसमें आपको selling कंपनी के प्रोडक्ट्स बेचने होते है और उसके बदले आपको कुछ percent revenue मिलता है।
Conclusion
इस वीडियो को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद। जैसे कि हमने आपको बताया कि यूटयूब क्या है, इसका इतिहास, यूटयूब से पैसे कैसे कमाए जाते है और यूटयूब में अपना चैनल कैसे बनाया जाता है। उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी इसके बारे में आप हमें और आपके कोई सवाल हो तो आप हमें आपकी प्रतिक्रिया comment में बता सकती है। धन्यवाद